---Advertisement---

सीआरपीएफ 172 बटालियन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: CRPF अधिकारियों और जवानों ने किया योगाभ्यास, दिनचर्या में शामिल करने की अपील 

On: June 21, 2025 11:53 AM
---Advertisement---

गढ़वा: 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार (21 जून) को गढ़वा स्थित 172 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय एवं जिले के सुदूर इलाकों में नियुक्त 172 बटालियन सीआरपीएफ की विभिन्न कंपनियों (बूढ़ा पहाड़, पुंदाग, बेहराटोली, कुर्सी, मंडल, करमडीह) में सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मूलमंत्र ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ था।

योग कार्यक्रम में अधिकारियों और जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से योग की विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों का अभ्यास किया गया। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और जवानों को योग को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से सम्मिलित करने को कहा। उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की उत्तमता के लिए योग को बेहद महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर 172 बटालियन के श्री कुलदीप कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी श्री अमित किशोर, सहायक कमांडेंट और अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now