---Advertisement---

सीआरपीएफ के डीआईजी और पलामू एसपी ने नक्सल प्रभावित महुदण्ड पंचायत में मतदान केंद्रों का लिया जायजा

On: March 20, 2024 5:38 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू:- लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नक्सली इलाके में अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं। नक्सली इलाके में वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, सीआरपीएफ 112 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद साहू, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने अति नक्सल प्रभावित इलाके महुदण्ड पंचायत का जायजा लिया।

महुदण्ड पंचायत में आधा दर्जन से अधिक गांव हैं जो अतिनक्सल प्रभावित माने जाते हैं। एसपी रीष्मा रमेशन ने इलाके में दौरा की पुष्टि की है। हाल के दिनों में इसी इलाके में भाकपा माओवादियों ने अपनी गतिविधि को बढ़ाई थी और कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इलाके में नक्सली गतिविधि को देखते हुए सीआरपीएफ एवं पुलिस के टॉप अधिकारियों ने क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान मतदान केंद्र, क्लस्टर, पोलिंग पार्टी के रूट समेत कई बिंदुओं पर सुरक्षा की समीक्षा की गई।

अगले कुछ दिनों में महुदण्ड से पूरे इलाके में एंटी नक्सल अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसके लिए सीआरपीएफ के 112 और 172 वीं बटालियन के जवानों को तैनात किया जा रहा है। हालांकि महुदण्ड में पहले से पिकेट मौजूद है, जिसमें आईआरबी के जवान तैनात हैं। यह इलाका माओवादियों के टॉप कमांडर नितेश यादव का सुरक्षित ठिकाना रहा है। इस इलाके में माओवादी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

इलाके का दौरा करने वाले अधिकारियों ने आम लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की भी अपील की है। अधिकारियों ने ग्रामीणों का हौसला भी बढ़ाया है और कहा है कि इलाके में सुरक्षित माहौल तैयार किया गया है एवं इस माहौल को बेहतर किया जा रहा है। इस दौरान एएसपी सह बिश्रामपुर एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो समिति अधिकारी मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now