---Advertisement---

गारू के नक्सल प्रभावित मारोमर में सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच सामग्री का किया वितरण

On: January 16, 2025 3:31 PM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): गारू प्रखंड के नक्सल प्रभावित मारोमार पिकेट में सीआरपीएफ के कमांडेंट के निर्देशानुसार सिविक एक्शन प्लान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसपी कुमार गौरव समेत सीआरपीएफ के कमांडेंट मुख्य रूप से उपस्थित थे. सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्लान के तहत सैकडों जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया.

इस अवसर पर सहायक कमांडेट  समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.सीआरपीएफ के अधिकारियों ने आठ सौ जरूरतमंद गरीब ग्रामीणों के धोती साड़ी कंबल आदि सामग्री का वितरण किया गया। सीआरपीएफ के जवानों ने आगंतुक सभी ग्रामीणों को अतिथि स्वरूप भरपेट भोजन कराया, इस अवसर पर मारोमार, सुरकुमी, हेनार, हेसवा आदि गांवों के सैकडों ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल थे.

इस अवसर पर ग्रामीणों ने सीआरपीएफ कार्यो का काफी सराहना करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के काफ़ी मदद मिलती है। ग्रामीणों के अनुसार पिकेट बनने से आसपास के क्षेत्रों में अमन चैन कायम है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें