चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षा अभियान के दौरान शनिवार को आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस दर्दनाक घटना में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का डॉग शहीद हो गया, जबकि उसका हैंडलर जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में हुई।
सुरक्षा बलों की एक टीम जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही थी, तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक का धमाका हुआ। ब्लास्ट के तुरंत बाद घायल जवान को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि यह धमाका नक्सलियों द्वारा पहले लगाए गए प्रेशर बम के कारण हुआ हो सकता है।
पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन के दौरान विस्फोट की आवाज सुनी गई। एसपी ने कहा कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जवानों को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षा बल के सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति की पूरी तस्वीर सामने आएगी।
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मौके पर बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम भेजी गई, ताकि विस्फोटक के प्रकार और इसे सक्रिय करने के तरीके का पता लगाया जा सके।
सारंडा जंगल में आईईडी ब्लास्ट, CRPF का डॉग शहीद; हैंडलर घायल














