चाईबासा: सारंडा के घने जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सीआरपीएफ को एक और बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। 209 कोबरा बटालियन के जवान संदीप कुमार (निवासी–देवरिया, उत्तर प्रदेश) की मौत कोबरा सांप के डसने से हो गई।
जानकारी के अनुसार, छोटा नगरा के जंगलों में कोबरा बटालियन की टीम नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान ड्यूटी के वक्त एक कोबरा सांप ने जवान संदीप कुमार को काट लिया। जैसे ही साथियों को इसकी जानकारी मिली, आनन-फानन में उन्हें जंगल से निकालकर कोलेबिरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सारंडा के दुर्गम और खतरनाक जंगलों में अभियान के दौरान जवानों को सिर्फ नक्सलियों से ही नहीं, बल्कि सांप, बिच्छू, मच्छरों और वज्रपात जैसी प्राकृतिक चुनौतियों से भी लगातार जूझना पड़ता है। कई बार ये खतरे नक्सलियों से भी ज्यादा जानलेवा साबित होते हैं।
सीआरपीएफ मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, संदीप कुमार लंबे समय से 209 कोबरा बटालियन में तैनात थे और उन्होंने कई बड़े नक्सल ऑपरेशनों में हिस्सा लिया था। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से रांची लाया जा रहा है, जहां उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी। इसके बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
चाईबासा: नक्सल अभियान के दौरान कोबरा सांप के डसने से CRPF जवान की मौत

