गुमला:- जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक सीआरपीएफ जवान ने डयूटी के दौरान गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मृतक जवान हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। वह 15 दिन की छुट्टियों से वापस ड्यूटी पर लौटा था। जवान ने अपनी AK-47 राइफल से खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
संजय कुमार झारखंड के गुमला जिला के सीलम स्थित सीआरपीएफ 218 बटालियन के कैंप में डयूटी कर रहा था। उसके द्वारा सीआरपीएफ कैंप में की गई आत्महत्या से वहां हड़कंप मच गया। आत्महत्या की सूचना सीआरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा उनके परिजनों को दे दी गई। मृतक जवान संजय कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के रहने वाले थे। जवान ने आखिर किन कारणों से और किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल गुमला जिला की पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारी पूरे मामले को लेकर छानबीन में जुट गए हैं।