---Advertisement---

सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास का आधार : राज्यपाल

On: August 28, 2025 8:49 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रांची: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची के विवेकानंद सभागार में दिनांक 28.8.2025 को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “जादुई पिटारा” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल, झारखंड, संतोष कुमार गंगवार, विशिष्ट अतिथि आई.ए.एस, महानिदेशक SKIPA, मनीष रंजन, राज्यसभा के उप सभापति माननीय हरिवंश नारायण सिंह, सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर श्रीराम वीर, अभिभावकों  एवं प्रेस तथा मीडिया की उपस्थिति में लगभग 800 प्रतिभागियों ने नृत्य, संगीत तथा नाटकीय प्रतिभाओं की मनमोहक प्रस्तुति की। ‘द मैजिकल लैंप’, ‘पाईड पाइपर ऑफ हैमलिन’ तथा ‘विबग्योर’ के उपनामों द्वारा रेखांकित कथानकों एवं किरदारों के माध्यम से विद्यार्थियों ने विशिष्ट जीवन मूल्यों को अपने अनूठे अंदाज में प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत तथा दीप प्रज्वलन के द्वारा तमसो माँ ज्योतिर्गमय के उद्घोष के साथ किया गया।बाल वृक्ष तथा स्मृति चिह्न की भेंट के साथ गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डॉ. जया चौहान जी ने उपस्थित सभी दर्शकों का स्वागत करने के साथ – साथ विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें अनेकानेक शुभकामनाएँ दीं । उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों को भी अपने वक्तव्य में सम्मिलित कर उन्हें उपस्थित सभी महानुभावों के साथ साझा किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सम्पूर्ण भवन इन बाल कलाकारों की भावपूर्ण अभिव्यक्तियों से भर उठा और तालियों की गूँज ने मानो इनकी भूरी -भूरी प्रशंसा की।

विद्यार्थियों ने जहाँ एक ओर अलादीन के किरदार के माध्यम से जीवन में बुद्धि, दया और लालच जैसी भावनाओं और उनके कारण होने वाले प्रभावों की चर्चा की तो वहीं दूसरी तरफ विश्वास और वचन पर आधारित रहस्यमयी बांसुरीवादक को चित्रित किया जिसने संगीत के द्वारा लोगों की परेशानियों को समाप्त कर मानवीय मूल्यों की स्थापना की। इन विद्यार्थियों ने अपने  मासूम अभिनय द्वारा एक गूढ़ तथ्य को भी प्रस्तुत किया कि किस प्रकार हमारी रुचि एवं आदतें  हमारे चरित्र निर्माण का आधार बनती हैं और हमारे जीवन को रोमांच से भर देती हैं।

मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल, झारखंड, श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने विद्यार्थियों के कौशल और उनके उत्कर्ष में विद्यालय द्वारा हर क्षेत्र में किए गए सराहनीय प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की।उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास का एक प्रमुख स्तंभ बताया। विशिष्ट अतिथि, आई.ए.एस, महानिदेशक SKIPA, श्री मनीष रंजन जी  के शब्दों में भी विद्यार्थियों के लिए विशेष आभार था। उन्होंने इन नन्हे कलाकारों को भारत का उज्ज्वल भविष्य बताते हुए इनको आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। पुरस्कार वितरण तथा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा समारोह का भव्य समापन किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now