---Advertisement---

चान्हो: किसान से 59 हजार की साइबर ठगी

On: February 17, 2025 8:31 AM
---Advertisement---

चान्हो: चान्हो थाना क्षेत्र के चोरेया बगीचाटोली निवासी दुखन उरांव से पीएम किसान योजना के नाम पर 59, 668 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर वर्तमान में दहिसोत बनहोरा में रह रहे दुखन उरांव ने रांची के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दुखन उरांव के अनुसार 10 फरवरी को उन्हें करीब ढाई बजे 8809665968 से एक काल आया। जिसमें कहा गया कि आपके नाम से पीएम किसान योजना का 8000 रुपये आया है। अपना एकाउंट नंबर दीजिये। इसके बाद कहा गया कि अपना अकाउंट चेक कीजिये। पैसा नहीं मिलने की बात बताने पर उधर से बोला गया कि पैसा भेजने में दिक्कत हो रही है। आप अपना फोन पे खोलिए और हम जैसा कह रहे हैं वैसा कीजिए, फोन पे पर उसके कहे अनुसार करने के कुछ देर बाद ट्रांजेक्शन का मैसेज आया, जिसमें उल्टे पैसा मिलने की जगह खाता से ही 59, 668 रुपये की निकासी कर ली गयी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now