Jharkhand Weather: झारखंड में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। शनिवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों— रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू और गढ़वा— में शनिवार और रविवार को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले चार दिन तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा चलने और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ सिस्टम
बीते दिनों बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब ओड़िशा को पार कर छत्तीसगढ़ के मध्य भाग पर केंद्रित है। इससे जुड़ा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है, जिसका असर झारखंड पर भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा मानसून ट्रफ झारखंड के दक्षिणी हिस्से से होते हुए ओड़िशा के कलिंगपट्टनम से गुजरकर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है, जो फिलहाल पूरी तरह सक्रिय है।
सामान्य से अधिक बारिश
इस बार मानसून ने झारखंड में अच्छी बारिश दी है। एक जून से 28 अगस्त तक राज्य में 1007.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो कि सामान्य वर्षापात 778.3 मिमी से 29 फीसदी अधिक है। राजधानी रांची में इस अवधि के दौरान 1280.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य वर्षापात 794.8 मिमी से 61 फीसदी अधिक है।
तेजी से हो रही बारिश से जहां किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है, वहीं कई इलाकों में जलभराव और सड़क क्षतिग्रस्त होने की समस्या भी सामने आ सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और बिजली चमकने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
झारखंड में आज से साइक्लोन का प्रभाव, रांची, गढ़वा, पलामू समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

