---Advertisement---

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान, रांची समेत समूचे झारखंड में मंगलवार से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

On: September 9, 2024 8:46 AM
---Advertisement---

Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगले दो दिन में इसके ओडिशा, पश्चिम बंगाल से टकराकर झारखंड से गुजरने के आसार हैं। यह सिस्टम अभी निम्न दबाव क्षेत्र बना है, जबकि वैज्ञानिकों ने इसके विस्तार की पुष्टि कर साइक्लोनिक तूफान बनने की आशंका जताई है। रांची समेत पूरे राज्य में मंगलवार से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 10 और 11 सितंबर को पूरे राज्य में बारिश होगी। कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात की भी चेतावनी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now