द०पू० रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा का 20 अप्रैल को टाटानगर शालीमार का निरीक्षण
जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे का महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा 20 अप्रैल को टाटानगर से शालीमार तक विंडो इंस्पेक्शन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल सुबह 7:00 बजे वे शालीमार पहुंचेंगे। जहां उनके साथ एडीआरएम होंगे। उसके बाद वे सुबह 10:30 टाटा नगर पहुंचेंगे। इस दौरान वे शालीमार खड़कपुर और टाटानगर का रियर विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन करेंगे।
इसके बाद कांड्रा चांडिल सेक्शन में रिगार्डिंग और टीआरटी ब्लॉकिंग का इंस्पेक्शन करेंगे।
इसके अलावा कांड्रा गम्हरिया विरराजपुर यार्ड का निरीक्षण करने के साथ-साथ थर्ड फोर्थ लाइन का कंस्ट्रक्शन प्लैनिंग का पुनरीक्षण करेंगे।
- Advertisement -