झारखंड वार्ता न्यूज़
बरवाडीह (लातेहार):- मंडल डैम परियोजना के मुद्दे को लेकर दौरे के क्रम में भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत ने डूब क्षेत्र के विस्थापितों से मुलाकात की। उनके मुआवजे के मामले को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए उक्त बातें कही गईं। उन्होंने कहा कि “सरकार के द्वारा जल्द से जल्द इस डैम परियोजना का निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए। मगर उससे पहले उचित मुआवजा डूब क्षेत्र अंतर्गत आने वाले परिवार को सरकार भुगतान करे। क्योंकि डूब क्षेत्र के विस्थापितों का बसना जरूरी है और किसानों के लिए डैम का निर्माण कार्य होना भी जरूरी है।”
