---Advertisement---

दमोह: फर्जी डॉक्टर ने किया दिल का ऑपरेशन; 7 की मौत, मचा हड़कंप

On: April 6, 2025 7:42 AM
---Advertisement---

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी डॉक्टर ने मिशनरी अस्पताल में खुद को कार्डियोलॉजिस्ट बताकर हार्ट सर्जरी की और कथित रूप से 7 मरीजों की जान ले ली। आरोपी एक ब्रिटिश डॉक्टर के नाम का इस्तेमाल कर अस्पताल में काम कर रहा था। जांच में पता चला कि आरोपी ने ब्रिटिश डॉक्टर ‘एन जॉन केम’ का नाम लेकर खुद को मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट बताया था। बाद में पता चला कि उसका असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है।

इसका खुलासा तब हुआ, जब बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की। शिकायत के अनुसार, मिशनरी अस्पताल में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में कवर होने वाली बीमारियों का इलाज होता है। इसलिए सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है। तिवारी ने दावा किया कि इसके ऑपरेशन से सात मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि उन्होंने कहा कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।

इस घटना के बाद दमोह जिले की जांच टीम ने अस्पताल से सभी दस्तावेज जब्त कर लिए‌। मामला उस वक्त और गंभीर हो गया जब यह पता चला कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है। हैदराबाद में उसके खिलाफ एक क्रिमिनल केस दर्ज है। बताया जा रहा है कि इससे पहले वह नरसिंहपुर में भी नौकरी कर चुका है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now