ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली: भक्ति वेदांत विद्यापीठ गुरुकुल कुटाम के तत्वावधान में सोमवार को मुरी के एमए डीएवी पब्लिक स्कूल एवं संत माइकल स्कूल में डांस, पेंटिंग एवं कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीएवी सिल्ली एवं संत माइकल स्कूल मुरी के छात्र छात्राओं ने डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। गुरुकुल कुटाम के असीम कृष्ण दास प्रभु, रांची से आए सुपर्णा एकेडमी ऑफ म्यूजिक की संचालिका सुपर्णा बरुआ ने जज की भूमिका निभाई। गुरुकुल के असीम कृष्ण दास प्रभु ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चुने गए प्रतिभागियों को कुटाम के गुरुकुल में चल रहे नौ दिवसीय राधारमण महोत्सव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आगामी छह सितंबर को झारखंड के राज्यपाल महामहिम सीपी राधाकृष्णन के समक्ष प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। सफल प्रतिभागियों को राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत भी किया जाएगा।