---Advertisement---

चीन में मिला खतरनाक वायरस, सीधे दिमाग को करता है प्रभावित, एक मरीज कोमा में पहुंचा

On: September 9, 2024 2:14 AM
---Advertisement---

एजेंसी: चीन में एक नया खतरनाक वायरस मिला है। जिसकी चपेट में आने से एक शख्स कोमा में पहुंच गया है। यह वायरस सीधे तौर पर दिमाग को प्रभावित करता है। इस वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस पर नजर रखे हुए हैं।


सबसे पहली बार यह वायरस 2019 में चीन के इनर मंगोलिया में पाया गया था। टिक के काटने से यह वायरस मनुष्य में फैला। चीन के जिनझोउ शहर में 61 वर्षीय व्यक्ति अचानक बीमार पड़ गया। उसे पांच दिन पहले टिक ने काटा था। जांच में पता चला कि वह ऑर्थोनेरोवायरस से संक्रमित था। यह वायरस दिमाग पर भी असर डालता है।

द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन ने अपनी प्रकाशित एक रिपोर्ट में वायरस को वेटलैंड वायरस (WELV) नाम दिया है। इसके अलावा टिक काटने वाले अन्य रोगियों की भी निगरानी की गई। वेटलैंड वायरस नैरोविरिडे परिवार में ऑर्थोनेरोवायरस जीनस का सदस्य है और यह टिक-जनित हजारा ऑर्थोनेरोवायरस जीनोग्रुप का बेहद करीबी है। यह वायरस मनुष्यों में गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है। ये वायरस आम तौर पर विशिष्ट आर्गैसिड या ixodid टिक्स को संक्रमित करते हैं, जो उन्हें छोटे कशेरुकियों (पक्षियों और स्तनधारियों) तक पहुंचाते हैं जो बदले में टिक संक्रमण के स्रोत के रूप में काम करते हैं। कुछ ऑर्थोनेरोवायरस टिक्स में ट्रांसओवरियल रूप से संचारित होते हैं।


ऑर्थोनेरोवायरस के लक्षण

यह वायरस बुखार से जुड़ा है। चीन में करीब 17 मरीजों पर यह वायरस मिला है। इन रोगियों में बुखार, चक्कर आना, सिरदर्द, अस्वस्थता, गठिया और पीठ दर्द जैसे लक्षण देखने को मिले। एक रोगी में न्यूरोलॉजिक लक्षण भी थे।

करीब 640 लोगों में से सिर्फ 12 में वेटलैंड वायरस के प्रति एंटीबॉडी मिली। वहीं एक मरीज कोमा में भी चला गया। हालांकि सभी रोगी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। शोध में पता चला है कि कुछ मामलों में यह वायरस बेहद खतरनाक हो सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now