---Advertisement---

‘रक्षक बन बैठा भक्षक’, बदायूं में किडनैप की गई किशोरी को बरामद कर दारोगा ने थाने में किया रेप

On: July 3, 2025 5:40 AM
---Advertisement---

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। कादरचौक थाने में एक दारोगा ने अपह्रत किशोरी के साथ आधी रात को रेप की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, मामले को छिपाने के लिए पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान तक करवा दिए। पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और कोर्ट में पूरी सच्चाई बयां कर दी। कोर्ट में कलमबद्द बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

इस बीच आरोपी दारोगा हरिराम का ट्रांसफर शाहजहांपुर हो चुका है। 25 जून को वह बदायूं से रवाना भी हो गया। लेकिन अब इस गंभीर आरोप के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को किशोरी के अपह्रत होने की शिकायत मिली थी। बाद में पुलिस ने किशोरी को तमिलनाडु से बरामद किया था। किशोरी हिंदू है, जो कादरचौक थाना इलाके की रहने वाली है। इस किशोरी को दूसरे गांव का रहने वाला मुजक्किर नामक युवक 9 जून को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। मामले में पुलिस ने 10 जून को केस दर्ज किया था। पुलिस ने शुरुआत में कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया था। 20 जून को प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में आई थी। पुलिस ने लड़की को तमिलनाडु से बरामद कर लिया था। आरोप है कि दारोगा ने पीड़िता को अपने कमरे में रखा और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 28 जून को पीड़िता ने दारोगा की करतूतों का खुलासा किया था।

मामले की जानकारी पर एसएसपी डाॅ. ब्रजेश सिंह ने प्रकरण की जांच शुरू करा दी है। एसएसओ स्तर के अधिकारी को जांच सौंपी गई है। पीड़िता का कोर्ट में दिया गया बयान भी जांच का हिस्सा बनेगा। सभी तथ्यों को जोड़ा जा रहा है, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें