गढ़वा : पाचाडूमर घाट से जिले वासियों को बालू उपलब्धता में आ रही समस्याओं के कतिपय शिकायतों के आलोक में उपायुक्त गढ़वा श्री हर्ष मंगला द्वारा जाँच शुरू कर दी गई है।
प्रारंभिक तौर पर खनन कार्यालय से निर्गत चालानों की सूची प्राप्त कर ली गई है और खान निगम के कर्मियों को स्टॉक विवरणी उपलब्ध कराने का निदेश उपायुक्त द्वारा दे दिया गया है। जल्द ही मामले की तह तक जाके ये देखा जाएगा कि क्या सरकारी घाट में किसी विशेष समूह द्वारा मोनोपली जैसा माहौल तो नहीं बना लिया गया है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...