मझिआंव (गढ़वा): नीति आयोग, भारत सरकार के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत रामपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम जहारसराय में गड़ई नाला बांध एवं रानीताली में जिला उपायुक्त शेखर जमुआर, विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा बघवता बांध का सरोवर समृद्धि जलाशय के कायाकल्प हेतु भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ करवाया गया। वहीं जेसीबी एवं ट्रैक्टर द्वारा कार्य करवाए जाने को लेकर प्रखंड कार्यालय द्वारा कार्य आदेश की स्वीकृति पत्र को जिला उपायुक्त एवं विधायक द्वारा दिया गया।

जिसमें उल्लेख किया गया है कि नीति आयोग भारत सरकार के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत स्वीकृत जलाशयों का कायाकल्प योजना जो बघौता बांध एवं नाला बांध में किया जाएगा। उक्त बांध से कल 10000 घन मीटर गार्डन निकालने हेतु कार्यादेश निर्गत किया जाता है। जिसकी राशि 3 लाख रुपए भुगतान किया जाएगी। वहीं इस संबंध में क्षेत्रिय विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में जल सृजन बहुत जरूरी है जो मेरा निर्धारित लक्ष्य है मैं उसे पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा जो कार्य करवाया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। यहां के लोगों को इससे काफी फायदा मिलेगा।
