---Advertisement---

चाईबासा: सेंट्रल जेल में डीसी और एसपी की रेड

On: April 21, 2025 12:53 PM
---Advertisement---

चाईबासा: सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन के द्वारा औचक छापामारी की खबर है। इस रेड में जेल के चप्पे की तलाशी ली गई।इस दौरान कैदी वार्ड, भोजनालय, भंडार कक्ष, दवाइयों की उपलब्धता और संधारित पंजी की भी जांच की गयी।

छापामारी का नेतृत्व जिले के DC कुलदीप चौधरी और SP आशुतोष शेखर ने की।

इस दरम्यान जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान पुलिस को नहीं मिला।

रेड करने गये टीम में चाईबासा के सदर SDO संदीप अनुराग टोपनो, SDPO बहामन टुटी, DSO सुनील खलखो एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार और कुमार हर्ष सहित अन्य लोग शामिल थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now