रांची: उपायुक्त-सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को तमाड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को भूमि संबंधी मामलों का निपटारा निर्धारित समयसीमा के भीतर तेज़ी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए अनावश्यक रूप से कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान डीसी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी मामले में लापरवाही या देरी की शिकायत मिलने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय होगी। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर, अभिलेखों, सेवा पुस्तिका, आगत-निर्गत पंजी, जनशिकायत निवारण व्यवस्था और विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की बारीकी से जांच की।
काम में उदासीनता बरतने पर उन्होंने पंचायत सचिव प्रदीप कुमार साहू का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश तमाड़ बीडीओ को दिया। डीसी ने यह भी दोहराया कि सरकारी दफ्तरों में बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं है, और सभी कार्य पारदर्शिता के साथ होने चाहिए।
उन्होंने बीडीओ सावित्री कुमारी को निर्देश दिया कि अबुआ आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन सहित सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक हर हाल में पहुँचना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय परिसर की स्वच्छता पर असंतोष जताते हुए तुरंत विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो बेसरा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के.के. राजहंस, उप समाहर्ता छवि बाला बारला, सीओ बुंडू हंस हेमरोम और अंचल अधिकारी तमाड़ समरेश भंडारी समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।













