---Advertisement---

देशभर के आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में गढ़वा रहा अव्वल, डीसी ने जिलावासियों को दी बधाई

On: June 28, 2025 12:17 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा जिले को देशभर के आकांक्षी ज़िलों की डेल्टा रैंकिंग में माह जनवरी और फरवरी 2025 में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ज़िला प्रशासन एवं समस्त गढ़वा वासियों को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

विदित हो कि नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी ज़िलों (Aspirational Districts) की डेल्टा रैंकिंग में गढ़वा ज़िले ने लगातार दो माह पूरे देश के 112 ज़िलों में सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि यह उपलब्धि प्रशासनिक प्रतिबद्धता, विभागीय समन्वय, बेहतर कार्यान्वयन एवं जनभागीदारी का प्रतिफल है।

उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, आधारभूत संरचना और वित्तीय समावेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सतत प्रयास किए। समुदाय की सक्रिय भागीदारी और पंचायतों व विभागों के साथ बेहतर तालमेल ने गढ़वा को यह सम्मान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

यह उपलब्धि गढ़वा के प्रशासनिक तंत्र, समर्पित अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की साझा मेहनत और विकास के प्रति प्रतिबद्धता की प्रतीक है। यह सफलता गढ़वा की विकास यात्रा को नई गति और दिशा प्रदान करेगी। लगातार 02 महीने माह जनवरी एवं फरवरी 2025 में देशभर में उत्कृष्ट स्थान लाने के लिए गढ़वा जिले को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी जिसका उपयोग गढ़वा जिले के विकास कार्यों में किया जाएगा।

उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, पीपीआईए फेलो (नीति आयोग) समेत सम्पूर्ण जिला प्रशासन ने कहा कि गढ़वा जिले की यह उपलब्धि पूरे झारखंड राज्य के लिए भी गौरव का विषय है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now