---Advertisement---

रांची: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डीसी ने शिक्षकों को किया सम्मानित

On: February 28, 2025 5:41 PM
---Advertisement---

रांची: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजंत्री ने 28 फरवरी 2025 को आवासीय कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के तीन विज्ञान शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया।

इन तीन श्रेष्ठ विज्ञान शिक्षकों के चयन हेतु सभी प्रखंडों से नामित शिक्षकों की जिला स्तर पर साक्षात्कार क़े आधार पर की गई।

जिसमें विज्ञान विज्ञान विषय की शिक्षा में शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचार, विज्ञान विषय को रोचक तरीके से पढाने एवं बेहतर परिणाम देने के आधार पर शिक्षकों का चयन किया गया,
तीनों चयनित विज्ञान शिक्षकों का सम्मान उपायुक्त द्वारा किया गया एवं शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा विज्ञान की शिक्षा समाज के विकास और प्रौद्योगिकी की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विज्ञान के प्रति छात्रों में रुचि उत्पन्न करने के लिए इन शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की गई।

जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज द्वारा बताया गया कि इस प्रयास से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के मनोबल को भी बढ़ावा मिलेगा।

सम्मानित होने वाले शिक्षक हैं:

• श्री यू धनेश्वर राव, स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षक, रा. म. वि. लेटे, लापुंग

• श्री अनुज कुमार श्रीवास्तव, स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षक, रा. म. वि., ईद, अनगड़ा।

• श्रीमती देवंती कुजूर, स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षिका, रा.म. वि. बेयासी, चान्हो।

जानकारी हो की महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन की ओर से विज्ञान जगत को दिए गए अनुपम उपहार रमन इफेक्ट (रमन प्रभाव) की सालगिरह के मौके पर साइंस को प्रोत्साहित करने के लिए देश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वैज्ञानिकों को उनके खोज कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य युवाओं, खास तौर पर विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा लोगों को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत