---Advertisement---

डीसी ने बालूमाथ प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: March 6, 2025 2:49 AM
---Advertisement---

लातेहार: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा बालूमाथ प्रखण्ड कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय कर्मियों व कार्यालय के क्रियाकलापों का जायजा लिया। इस दौरान प्रखण्ड कार्यालय व अंचल कार्यालय, बालूमाथ द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अभिलेखों के संधारण की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, बालूमाथ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सेरेगड़ा का निरीक्षण कर बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मौके पर छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। पंचायत सचिवालय, सेरेगड़ा में आमजनों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर अपने आधीन कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं व कर्मियों के कार्यशैली को दुरूस्त करें। साथ ही सभी कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालय का सुचारू संचालन करें।


बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत भ्रमण कर मनरेगा, अबुआ आवास योजना व अन्य संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मनरेगा एवं 15 वें वित्त आयोग से संबंधित संचालित योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी और बीपीओ को लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now