---Advertisement---

पलामू: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक, पुलिस लाइन स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

On: July 26, 2025 1:10 PM
---Advertisement---

पलामू: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शनिवार को आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक आयोजित की गयी।

समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि आजादी के पर्व को धूमधाम एवं भव्य तरीके से आयोजित करने में सभी पदाधिकारी अपना-अपना सहयोग दें। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन केंद्र मेदिनीनगर में प्रातः 9:05 बजे होगा। इसके बाद पलामू प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय,जिला समाहरणालय,नगर निगम,सहित जिले के समस्त कार्यालय,सदर अनुमंडल कार्यालय,जिला परिषद कार्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में झंडोत्तोलन किया जायेगा। परेड में अर्धसैनिक बलों की अलग-अलग टुकड़ियां शामिल होगी।

उपायुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को स्टेडियम में कार्यक्रम को लेकर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं सड़कों पर बैरिकेडिंग व मेडिकल टीम के तैनाती सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बेहतर परेड के लिये टुकड़ियों को सम्मानित भी किया जायेगा। समारोह को लेकर पुलिस लाइन स्टेडियम सहित शहर के सभी चौक-चौराहों पर स्थापित प्रतिमाओं व मूर्तियों की साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 15 अगस्त को जिले में मांस एवं मदिरा की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया। वहीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,एएसपी,सदर एसडीएम, सहायक समाहर्ता समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now