---Advertisement---

गढ़वा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: June 12, 2025 2:37 PM
---Advertisement---

गढ़वा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारियों एवं समन्वयात्मक कार्यों की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योग दिवस के आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि “योग भारतीय संस्कृति का अमूल्य धरोहर है, जो तन, मन और आत्मा को संतुलित रखता है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। यह जनमानस के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।”

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संबंधित पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों, विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में प्रातःकालीन योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। वहीं जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम, गढ़वा में प्रातः 05:30 बजे से आयोजित किए जायेंगे।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि कार्यक्रम से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रैली, पोस्टर, बैनर, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों का उपयोग किया जाए। योग प्रशिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर सभी स्थानों पर नियमित अभ्यास सत्र शुरू करने पर भी बल दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला आयुष पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now