---Advertisement---

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गढ़वा आगमन पर बैठक, डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा

On: July 1, 2025 1:27 PM
---Advertisement---

गढ़वा: 3 जुलाई 2025 को देश के सड़क, परिवहन, राजमार्ग व जहाज रानी मंत्री, नितिन गडकरी के संभावित गढ़वा जिला आगमन पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न की गई। नितिन गडकरी के गढ़वा आगमन के मद्देनज़र जिले में विधि व्यवस्था, चाक-चौबंद एवं सुरक्षा को लेकर बैठक कर किये जा रहें आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।

मिले जानकारी के अनुसार माननीय मंत्री भारत सरकार श्री गडकरी का गढ़वा आगमन सदर प्रखंड के हूर मैदान स्थल पर होगा, जहां से बहु प्रतीक्षित एनएच- 75 पर निर्मित बाईपास सड़क का उद्घाटन किया जाना है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम स्थल पर मंच का निर्माण, वीवीआईपी एंट्री, अतिथियों के आगमन पर पहुंच पथ की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, आवश्यक साफ-सफाई एवं साज सज्जा, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सकीय व्यवस्था, ट्रैफिक व पार्किंग की व्यवस्था, एंट्री पास, विधि व्यवस्था संधारण समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को सक्रिय होकर कार्यक्रम की तैयारियों को निर्धारित समय के अंदर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया। माननीय मंत्री के गढ़वा जिला आगमन पर प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गयें।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता, राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा नीरज कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा संजय प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, गढ़वा सुशील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, गढ़वा समेत कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल व अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now