संचालित योजनाओं में हर माह में प्रगति दिखे, यह सुनिश्चित करें : डीसी
पलामू: जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ उनके विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं,परियोजनाओं एवं कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गयी। कार्य समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि विभिन्न विभागों द्वारा निविदा का कार्य पूर्ण होने का पश्चात भी संबंधित योजना पर कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। इसपर उपायुक्त ने ऐसे सभी योजनाओं जिनकी निविदा हो चुकी है,उन योजनाओं का शीघ्र शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को संवेदक के साथ बेहतर समन्वय बनाने व योजनाओं को तत्काल प्रारंभ करने में बेवजह देरी न हो,यह सुनिश्चित करने पर बल दिया।बैठक में कुछ विभाग कार्यपालक अभियंता परीक्षा ड्यूटी के कारण मीटिंग में अनुपस्थित रहे,ऐसे में इनके स्थान पर आये सहायक अभियंता को योजनाओं से संबंधित पूरी जानकारी नहीं होने के कारण योजनाओं की समीक्षा में परेशानी उत्पन्न हुई।इस पर उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि भविष्य में बैठक में कोई पदाधिकारी किसी पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में भाग लेते हैं तो पूरी जानकारी के साथ आयें।बैठक में कई योजनाओं की स्वीकृति मिलने के पश्चात जमीन का आवंटन नहीं होने का मामला प्रकाश में आया। ऐसे सभी मामलों को अलग से नोट कर उपायुक्त ने संबंधित सीओ को फोन कर जमीन संबंधी मामले का नियमानुसार निष्पादन करने की बात कही।
- Advertisement -