---Advertisement---

सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को करें जागरूक : डीसी

On: July 18, 2025 5:21 PM
---Advertisement---

गुमला: आज शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं खनन विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों विभागों की गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए।

उपायुक्त ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को हेलमेट जांच जैसे अभियान नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाना अनिवार्य है।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दुर्घटना पीड़ित परिवारों को पेंशन या मुआवजा राशि समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर वहां रेडियम साइनबोर्ड लगाने, गड्ढों की मरम्मत और अन्य सुरक्षा उपायों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया।

बैठक में खनन विभाग से जुड़े मामलों पर भी गहन चर्चा हुई। उपायुक्त ने झारखंड बालू खनन नियमावली-2025 के तहत  बालू निक्षेपों के संचालन हेतु ई-नीलामी प्रक्रिया अपनाने और उसके लिए नियमावली के अनुरूप समिति गठन की प्रक्रिया पर बल दिया।

साथ ही अवैध खनन की रोकथाम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने, नियमित छापामारी अभियान चलाने एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में अपर समाहर्ता गुमला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now