गढ़वा: जिला में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु आज समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। यह बैठक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी वन प्रमंडल गढ़वा अंशुमन राजहंस, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव समेत कई वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। जबकि वर्चुअल रूप से भी कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।
जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम को लेकर बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित शिकायत प्राप्ति पर त्वरित मामले की गहन जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। सभी संबंधित पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सतत निगरानी रखते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अवैध रूप से बालू ढुलाई की सूचना पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी को लीगल बालू ढुलाई को ना रोकने का निर्देश दिया गया एवं निर्गत रसीद देखने को कहा गया। रात्रि के समय पैनी नजर रखते हुए अवैध ढुलाई पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया एवं रात्रि में बालू ढुलाई हेतु चालान निर्गत नहीं करने के निदेश दिए गयें। विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट आदि के माध्यम से भी इसकी जांच करने को कहा गया।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन न हो यह संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी सुनिश्चित करें, जिससे जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा सके। इस बाबत अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरोध कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया। उपायुक्त श्री जमुआर ने सभी को निर्देश दिया कि अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाए, इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी टास्क फोर्स के सदस्य पर्याप्त सुरक्षा का ख्याल रखेंगे तथा पुलिस बल के साथ ही छापेमारी करेंगे। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय द्वारा भी सभी थाना प्रभारियों को अंचल अधिकारी से समन्वय बनाते हुए बालू घाटों की निगरानी में आवश्यक सहायता हेतु निदेशित किया गया। साथ ही अवैध रूप से खनन, भंडारण व परिवहन पर अंकुश लगाने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा की JSMDC के तहत शाम के 06 बजे के बाद कोई भी बालू उठाओ का चलान बालू घाट या डंपिंग यार्ड से निर्गत ना हो यह सुनिश्चित करेंगे। अज्ञात जगहों पर डंप किया गया अवैध बालू भंडारण को चिन्हित करते हुए उसका एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।
जिला खनन पदाधिकारी श्री उरांव ने बताया कि दिनांक 24 मार्च 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक कुल 12 वाहन पकड़े गए हैं, जिसमें 09 वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 03 वाहनों से जुर्माने की राशि कुल रुपए 90 हाजर की वसूली की गई है। वित्तीय वर्ष 24- 25 में माह अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक कुल 227 वाहन पकड़े गए हैं, जिसमें 119 वाहनों एवं अवैध बालू भंडारण पर 109 प्राथमिकी दर्ज की गई तथा 108 वाहनों से जुर्माना की राशि कुल 11.71 लाख रुपए की वसूली की गई है।