गढ़वा: दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनज़र समाहरणालय गढ़वा के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त दिनेश यादव ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी, थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है तथा सभी समुदाय आपसी भाईचारे के साथ उत्सव मनाते हैं। उपायुक्त ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की और आगे भी सहयोग बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत प्रशासन अथवा संबंधित थाना प्रभारी को दें तथा कानून को हाथ में न लें।

उपायुक्त ने पूजा पंडाल निर्माण केवल पूर्व-निर्धारित स्थलों पर कराने, महिलाओं-पुरुषों हेतु अलग-अलग प्रवेश/निकास व्यवस्था सुनिश्चित करने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने के निर्देश दिए। नगर परिषद व नगर पंचायतों को भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, कूड़ेदान, लाइटिंग और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करने को कहा गया। विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखने, स्वास्थ्य विभाग को आपात चिकित्सा व्यवस्था एवं विसर्जन स्थलों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही गोताखोरों को तैनात रखने की बात भी कही गई।
शांति समिति सदस्यों ने सुझाव दिया कि तंग गलियों से अतिक्रमण हटाया जाए, पेयजल आपूर्ति नियमित रहे, निर्माणाधीन सड़कों का समतलीकरण और नालियों की मरम्मत हो। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा व सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। पूजा समितियों को पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, वॉलंटियर्स को आईकार्ड एवं एक समान ड्रेस पहनने का निर्देश दिया गया। उन्होंने पूजा पंडालों में अग्निशमन सामग्री उपलब्ध कराने पर जोर दिया और विसर्जन प्रक्रिया रात 10 से 11 बजे तक संपन्न करने की बात कही। त्यौहार के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम तथा हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था के तहत बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
बैठक के अंत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दीं और इसे शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की। साथ ही साफ-सफाई युक्त, पर्यावरण अनुकूल एवं कम खर्चे वाले सुव्यवस्थित पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद शांति देवी, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, विभिन्न अनुमंडल व प्रखंड पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।














