गढ़वा: जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत हूर मैदान में 3 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले “NH-75 फोरलेन बाईपास” के उद्घाटन कार्यक्रम में सड़क, परिवहन, राजमार्ग व जहाज रानी मंत्री, भारत सरकार नितिन गडकरी का गढ़वा जिला आगमन होने जा रहा है। कार्यक्रम आयोजन के मद्देनज़र की जा रही आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने आज उपायुक्त दिनेश कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक अमन कुमार कार्यक्रम स्थल हूर मैदान पहुंचे।
