---Advertisement---

पलामू गढ़वा और लातेहार के डीसी एसपी से हाईकोर्ट ने मांगी अवैध माइनिंग करने वाले वाहनों की रिपोर्ट…

On: August 2, 2023 2:24 AM
---Advertisement---

रांची :- झारखंड हाइकोर्ट ने पलामू, गढ़वा और लातेहार के डीसी और एसपी को निर्देश दिया है कि वे अवैध माइनिंग करने वाले वाहनों की चेकिंग करें और 2 सप्ताह में रिपोर्ट हाइकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करें. मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि बड़े वाहनों से लौह अयस्क समेत अन्य खनिजों की अवैध तरीके से ट्रांसपोर्टिंग की बात कही जा रही है. अभियान चलाकर इसकी चेकिंग करें और अदालत को रिपोर्ट दें.

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की. पूर्व में इन तीनों जिलों में अवैध माइनिंग की जांच को लेकर गठित 3 सदस्यीय कमिटी की रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जा चुकी है. इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता पंकज यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now