चाईबासा: सरकारी दफ्तर में सिगरेट पीना एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
वायरल वीडियो में देखा गया कि जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित जनसेवक जगमोहन सोरेन कार्यालय समय में टेबल पर बैठकर खुलेआम सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हुआ, जिसमें कर्मचारी का व्यवहार सरकारी अनुशासन के विरुद्ध माना गया।
मुख्यमंत्री को टैग कर भेजा गया था वीडियो
यह वीडियो मानवाधिकार सहायता संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवराज हेस्सा ने 5 जुलाई को एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री को टैग किया था। उन्होंने लिखा था: “पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय का कोई बाबू टेबल पर धूम्रपान कर प्रेम का पाठ पढ़ा रहा है। कृपया मामले पर संज्ञान लिया जाए व विधि-सम्मत कार्रवाई की जाए।”
डीसी ने की त्वरित कार्रवाई
वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डीसी चंदन कुमार को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। डीसी ने बताया कि जनसेवक जगमोहन सोरेन को झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2016 के तहत निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उप विकास आयुक्त को इस मामले में विधिवत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया गया है।
कार्यालय में अनुशासन कायम रखने का संदेश
उपायुक्त चंदन कुमार ने स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और शालीनता बनाए रखना बेहद आवश्यक है। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। यह कार्रवाई राज्य भर के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।