झारखंड वार्ता
कोडरमा: प्रखंड के लोकाई में गुपचुप खाने से बीमार हुए 70 से अधिक लोगों के इलाज में देरी होने की जानकारी के बाद डीसी ने इसे गंभीरता से लिया। कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने इस मामले में सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए प्रभारी डीएस डॉ मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है, वहीं डीसी ने सीएस (सिविल सर्जन) डॉ अनिल कुमार और पद से हटाए गए प्रभारी डीएस डॉ मनोज कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। फूड प्वाइजनिंग के पीड़ित लोगों के इलाज में लापरवाही बरती गई थी। फिलहाल सभी पीड़ित खतरे से बाहर हैं। लोग जब तक पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक अस्पताल में ही रखकर बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया गया है।
