ख़बर को शेयर करें।

लोहरदगा DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की पत्नी प्रियंका वाघमारे आज हादसे का शिकार हो गईं। रांची से लौटते वक्त आज लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के हाताटोली के पास उनकी स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हो गया। घटना में डीसी पत्नी और उनका बॉडीगार्ड तारकेश्वर वैध बेतरह जख्मी हुये है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर किया गया है। हादसे में DC के बेटे बाल-बाल बच गये। बताया गया कि एक तेज रफ्तार टेंपो को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर DC, लोहरदगा SP हारिश बिन जमां सहित कई छोटे-बड़े अधिकारी पहुंचे है।