ख़बर को शेयर करें।

हजारीबाग :- उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कटकमदाग प्रखंड का दौरा किया जिसमें खपरीयावाँ , ढेंगुरा, बेस, अडरा, सुल्ताना,व कटकमदाग पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त के साथ कटकमदाग प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलको सबसे पहले खपरीयावाँ पहुंची तथा खपरीयावाँ विद्यालय में स्वीकृत खेल मैदान तथा आँगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद काफ़िला ढेंगुरा पंचायत के बिरहोर टंडा पहुंचा तथा बिरहोर परिवार के आवास की स्थिति की जायजा लिया। ढेगुरा विद्यालय में डीएमएफटी मद हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। फिर वहां से बेस पंचायत पहुंची तथा पंचायत के लिल्दाहा स्थित अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया तथा मनरेगा के तहत बन रहे राजेश टोप्पो के कूप तथा डोभा को देखा। सरिता तिर्की का स्वीकृत आम बागवानी आंगनबाड़ी केंद्र आदी का जाँच किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।

उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित अडरा पंचायत पहुंची तथा जिला परिषद अंतर्गत डीएमएफटी से निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। सुल्ताना पंचायत उप स्वास्थ्य केंद्र एवं राजकीय मध्य विद्यालय कटकमदाग पंचायत का निरीक्षण किया।उप विकास आयुक्त ने योजनाओं को गुणवत्तापुर्ण एवं समय पर पुरा करने का निर्देश दिया साथ ही मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन पर नाराजगी जाहिर की। मौके पर मनरेगा बिपीओ अनवर ऐकराम, जेइ सुरेंद्र कुमार, प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक पूर्णिमा कुमारी, पंचायत सचिव राम प्रसाद महतो, पंचायत सचिव ब्रह्मदेव साव, बेस पंचायत मुखिया दीपक यादव, रोजगार सेवक सुधीर कुमार,सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

संवाददाता भास्कर उपाध्याय