---Advertisement---

आवास योजना के कार्यों में लाएं प्रगति : डीडीसी

On: May 19, 2025 3:02 PM
---Advertisement---

पलामू: उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने आज बैठक कर आवास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। समाहरणालय के ब्लॉक सी स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी तरह की आवास योजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने राज्य स्तर से नीचे वाले पंचायत सचिव को एक सप्ताह में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य प्रगति नहीं होने पर वेतन स्थगित करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रखण्ड कर्मी से टू डायरी जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया, ताकि जिला से अप्रूवल के पश्चात वेतन भुगतान किया जा सके।

उप विकास आयुक्त ने सभी बीपीओ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को बायोमैट्रिक उपस्थिति  की विवरणी जिला को भेजने एवं अप्रूवल के पश्चात ही वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया।

बैठक में डीआरडीए निदेशक रतन सिंह, जिला प्रशिक्षण समन्वयक अभय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now