ख़बर को शेयर करें।

पलामू: जिले के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में शुक्रवार को खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स/व्यापार मंडलों द्वारा किये जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्यों  की समीक्षात्मक बैठक की गयी।जिला सहकारिता कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अहमद ने पिछले 12 दिनों में हुए धान खरीद की जानकारी ली,डीएसओ प्रीति किस्कु ने बताया कि अबतक 41 पैक्सों से 18683.94 क्विंटल धान का क्रय किया गया है।इसपर डीडीसी ने चिंता जाहिर करते हुए धान क्रय में तेज़ी लाने की दिशा में सभी संबंधितों को कार्य करने के निर्देश दिये।

31 दिसंबर तक 10 प्रतिशत से कम धान क्रय करने वाले पैक्सों को डी-नोटिफाई करने की तैयारी

धान क्रय की समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने अब तक जिन पैक्सों द्वारा पांच से कम किसानों से धान क्रय किया गया है उनकी जानकारी ली।इस दौरान बताया गया कि बिश्रामपुर, सलतुआ, हरिहरगंज पूर्वी,वीकेएसएस अग्रिफार्म एफपीओ,हुसैनाबाद व्यापार मंडल, कंडा, मोहम्मदगंज, तीसीबार कला,पचकेड़िया,उदयपुरा टू,करकट्टा एफपीओ पैक्स द्वारा 5 से भी कम किसानों से धान क्रय किया गया है।इस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि 31 दिसंबर तक इन पैक्सों द्वारा धान क्रय में तेज़ी नहीं लायी जाती है तो इन्हें डी-नोटिफाई करने की कार्रवाई करें।

वजन संबंधी शिकायत पर करें कार्रवाई,जिला स्तरीय मोनिटरिंग सिस्टम को करें विकसित : उप विकास आयुक्त

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अहमद ने डीएसओ को किसी भी पैक्स से धान वजन से संबंधित किसी तरह का शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।इसी तरह उन्होंने जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सिस्टम को विकसित करने पर बल दिया।वहीं सभी क्रय केंद्रों पर विज़िटिंग रेजिस्टर रखने व प्रत्येक सप्ताह में नोडल पदाधिकारियों संग बैठक करने की बात कही। मौके पर उपरोक्त के अलावे जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश सिन्हा व विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *