धान अधिप्राप्ति में शिथिलता बरतने वाले पैक्सों को करें डी-नोटिफाई : डीडीसी
पलामू: जिले के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में शुक्रवार को खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स/व्यापार मंडलों द्वारा किये जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी।जिला सहकारिता कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अहमद ने पिछले 12 दिनों में हुए धान खरीद की जानकारी ली,डीएसओ प्रीति किस्कु ने बताया कि अबतक 41 पैक्सों से 18683.94 क्विंटल धान का क्रय किया गया है।इसपर डीडीसी ने चिंता जाहिर करते हुए धान क्रय में तेज़ी लाने की दिशा में सभी संबंधितों को कार्य करने के निर्देश दिये।
- Advertisement -