---Advertisement---

राजधानी में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो युवकों की लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस…

On: July 20, 2023 1:15 PM
---Advertisement---

रांची :- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो युवकों के शव बरामद हुए हैं. पहला शव लालपुर थाना क्षेत्र के जेल चौक के पास से बरामद की गयी है. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने शव देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी लालपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक की पहचान नगरा टोली निवासी छोटू वर्मा के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, छोटू वर्मा की मौत करेंट लगने से हुई है. उसके शरीर पर कई जगह जलने के निशान हैं. छोटू सड़क पर लगे होर्डिंग्स के लोहे को निकाल कर ले जाता था. बुधवार देर रात भी वह होर्डिंग्स में लगे लोहे को निकाल रहा था. इसी दौरान करेंट लगने से वो जमीन पर गिर पड़ा. जिससे उसकी मौके मौत हो गयी.

दूसरा शव गोंदा थाना क्षेत्र स्थित कांके डैम में बरामद किया गया है. गुरुवार सुबह मछुआरों ने शव को तैरता हुआ देखा. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद गोंदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला. मृतक की पहचान बिरसा मुंडा के रूप में हुई है. दोनों मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें