---Advertisement---

पलामू में नाबालिग का शव बरामद, ग्रामीण और परिजनों ने डालटनगंज गढ़वा पुल को किया जाम

On: February 22, 2024 9:48 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू/डेस्क : संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग का शव बरामद हुआ है, आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग की गला दबा कर हत्या की गई है. शव मिलने के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने डालटनगंज गढ़वा पुल को शाहपुर में जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर जाम को हटा दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ के रहने वाला मुंतजिर आलम नामक नाबालिग बुधवार की रात किराना दुकान पर सामान लेने गया था. देर रात तक वह सामान लेकर वापस नहीं लौटा परिजनों ने काफी खोजबीन की थी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. देर रात ही घर से कुछ दूर उसका शव बरामद हुआ था.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रखा था. जबकि पुलिस ने परिजनों द्वारा बताए गए आरोपियों को हिरासत में भी लिया था. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही थी इसी क्रम में गुरुवार की सुबह परिजन मेडिकल कॉलेज से शव को लेकर शाहपुर पुल पहुंच गए थे और जाम कर दिया था.

मामले की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. जिसके बाद जाम को हटा दिया गया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और पूरे इस पूरे मामले में आगे के अनुसंधान किया जा रहा है. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि हत्या के आरोपियों का उन्होंने पुलिस को नाम बताया है, वे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now