---Advertisement---

राजकीय रेल थाना मुरी में रेलवे यार्ड से मिला व्यक्ति का शव, ट्रेन से कटकर मौत की आशंका

On: November 9, 2025 8:03 AM
---Advertisement---

मुरी : राजकीय रेल थाना मुरी ने रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड स्थित लाइन नंबर 7 से शनिवार की रात्रि में एक व्यक्ति का कटा हुआ शव बरामद किया। सूचना के आधार पर राजकीय रेल थाना मुरी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर में सुरक्षित रखा।शव की स्थिति देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी। मृतक की पहचान महेंद्र जयशी,उम्र 43 वर्ष,पिता स्वर्गीय डोंगराज जयशी,रामपुरिया क्लॉथ स्टोर, डोरंडा,थाना डोरंडा, जिला रांची के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, मृतक महेंद्र जयशी रांची जैप-1 में कार्यरत थे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया है।राजकीय रेल थाना मुरी की टीम मामले को लेकर जांच में जुट गई है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now