पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के पनेरी बांध स्थित तेबा नगर के एक अर्धनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सुदामा ठाकुर के रूप में हुई है, जो पनेरी बांध में किराए के मकान में रहता था।
सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा, इंस्पेक्टर देवव्रत पोदार, एसआई बाबूलाल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजा मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या पत्थर से कूचकर किए जाने की आशंका है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि की जा सकेगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
पलामू: अर्धनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में मिला युवक का शव, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका













