---Advertisement---

रेलवे ट्रैक पर मिला झारखंड आंदोलनकारी का शव, इलाके में सनसनी

On: December 1, 2024 4:21 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के अलग राज्य गठन के लिए आंदोलन करने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग वरुण चक्रवर्ती का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वरुण चक्रवर्ती का शव जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा-चांडिल रेलवे स्टेशन के बीच कांड्रा थाना अंतर्गत पोल संख्या 290/एस 4 के पास से पुलिस ने बरामद किया है। इससे लोगों में शोक की लहर है।

आखिर कैसे हुई मौत?

मृतक की पहचान वरुण चक्रवर्ती (70) के रूप में हुई। वह कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में रहते थे।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  साथ वरुण चक्रवर्ती की मौत की जांच में जुट गयी है। चक्रवर्ती ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेन से कटकर रविवार सुबह वरुण चक्रवर्ती की मौत हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now