---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में 17 टुकड़ों में मिली रांची के युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

On: July 11, 2024 7:45 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़/रांची: कोरबा जिले में स्थित बांघापारा डैम में एक युवक की 17 टुकड़ों में कटी बॉडी बरामद हुई है। शव को बैग और दो बोरे में भरकर डैम में फेंका गया था। पुलिस ने कटे सिर के साथ 17 से ज्यादा हिस्सों में कटी बॉडी को बरामद कर लिया है।

सुबह गांव के लोग ग्राम गोपालपुर के बंधापारा डैम की तरफ गए थे जहां डैम के पास एक बैग और तैरती बोरी पर उनकी नजर पड़ी। उसमे से बदबू आ रही थी। बैग व बोरे को खोल कर देखा तो उसमे इंसान के कटे हुए दो पैर व अन्य हिस्से मिले हैं। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी दल-बल सहित मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की।

बॉडी के साथ एक पासपोर्ट और आधार कार्ड बरामद हुआ है। जिसमें रांची के राजा काॅलोनी निवासी वसीम का पता लिखा है। बरामद दस्तावेजों के मुताबिक मुताबिक वो सऊदी अरब के दम्मम से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, वहां से फिर रांची के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान वह छत्तीसगढ़ कैसे पहुंचा उसकी जांच की जा रही है। अन्य दस्तावेज पानी में भीग गए हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मामले में फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में रांची पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद लोअर बाजार थाना की पुलिस वसीम के घर पहुंची तो खबर की पुष्टि होने से पहले ही घर में मातम पसर गया। परिवार में सभी का रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के मुताबिक, वसीम अंसारी दो-ढाई साल से सऊदी अरब में सेफ्टी ऑफिसर के रूप में काम कर रहा था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें