रांची: शुक्रवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के चडरी तालाब से सरला बिरला स्कूल के छात्र का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। छात्र की मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।