---Advertisement---

पलामू: प्रेमी युगल की हत्या कर कुएं में फेंका शव, कई हिरासत में

On: August 4, 2025 8:41 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के टरिया गांव में एक कुएं से प्रेमी युगल के शव बरामद हुए हैं। दोनों के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के भंडरा गांव निवासी युवक कारू मेहता शनिवार से लापता था। रविवार रात तरहसी पुलिस को सूचना मिली कि तरिया गांव के एक कच्चे कुएं में एक युवक और एक युवती का शव मिला है।

घटना की सूचना मिलते ही तरहसी थाना प्रभारी आनंद राम के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुएं से युवक और युवती के शव बाहर निकाले। युवक की पहचान कारू मेहता और युवती की पहचान विभा कुमारी के रूप में हुई। दोनों के शव जिस कुएं से मिले, वह विभा के घर से महज 100 मीटर दूर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। जांच सभी एंगल से की जा रही है। युवक की आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और शरीर के आगे-पीछे के हिस्से जल चुके हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शोक में डूबे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now