गुमला :-देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज 6वीं पुण्यतिथि है। अटल बिहारी का निधन 16 अगस्त 2018 को 83 साल की उम्र में हो गया था।
भारत रत्न ने कहा था
“बाधाए आती है
धीरे प्रलय की घोर घटाएं
पांव के नीचे अंगारे
सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं
निजी हाथों में हंसते-हंसते
आग लगाकर जलना होगा “
कदम मिलाकर चलना होगा
भाजपा मंडल पालकोट तत्वाधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ,
प्रार्थना सभा में, भारतीय जनता पार्टी के कई सदस्य भी पहुंचे।
मौके उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल प्रसाद केसरी, वीर नगरची, शिव साहू ,मनोज केशरी, युधिष्ठिर कंसारी, रितेश पाठक, जुगनू नायक,विषय कंसारी,पवन गुप्ता, इत्यादि लोग शरीक हुए।