जमशेदपुर:कीताडीह ग्राम सभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि ग्राम सभा में मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से उत्तरी कीताडीह पंचायत के मुखिया श्री मनोज कुमार मुर्मू झारखंड आंदोलनकारी नंदा तांती ग्राम सभा के कोषाध्यक्ष ईडन टोपनो डेनियल पप्पू उपाध्याय विक्की कंडर आदि उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन मुखिया श्री मनोज मुर्मू के द्वारा किया गया ।उन्होंने कहा कि हमें और हमारे समाज को बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए और संविधान की रक्षा करनी होगी झारखंड आंदोलनकारी श्री नंदा तांती ने कहा कि आदिवासी हरिजन के भगवान थे बाबा बाबा साहब उन्हीं के वजह से आदिवासी हरिजन और पिछड़ों को आज आरक्षण का लाभ प्राप्त हो रहा है ईंधन टोपनो ने कहा कि बाबा साहब के बने हुए संविधान के वजह से ही हमारे समाज की महिलाएं आज आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन कर रही हैं।
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में संजय बरला शशि कुजूर चल चक्रधर बबलू जमुदा सुंदर सोरेन राहुल मंडल संदीप हसदा हरि बोदरा इत्यादि का विशेष योगदान रहा।









