---Advertisement---

जमशेदपुर: बतख के पीछे दौड़ते दो मासूम डोभा में डूबे, हुई मौत

On: May 25, 2025 6:58 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां दो मासूम बच्चों की डोभा में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 3 साल की रश्मिता सरदार और उनके 18 माह के चचेरे भाई आशीष सरदार के रूप में की गई है। यह हादसा कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणा पंचायत के फूलझरी गांव में हुआ।

संजीत सरदार की तीन वर्षीया पुत्री रश्मिता सरदार और उनके भाई राजेश सरदार के डेढ़ वर्षीय पुत्र आशीष सरदार, जो आपस में भाई-बहन थे, घर के समीप खेल रहे थे। खेल के दौरान दोनों बच्चे एक बतख का पीछा करते हुए घर से कुछ दूरी पर स्थित डोभा की ओर चले गए। बतख के पानी में उतरते ही दोनों मासूम उसे पकड़ने के लिए डोभा में उतर गए और दोनों डूब गए।

घटना के वक्त बच्चों की मां घरेलू कार्य में व्यस्त थी, और आसपास कोई नहीं था। ग्रामीणों ने बच्चों को पानी में तैरते देखा और बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उसने तुरंत इसकी सूचना गांव वालों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण और बच्चों के माता-पिता घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों बच्चों को तत्काल पानी से निकाला गया और हाता के तारा सेवा सदन नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

गांव में इस घटना से मातम पसर गया है। रश्मिता और आशीष के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now